Trending Nowशहर एवं राज्य

नायब तहसीलदार के खिलाफ युवक ने की शिकायत, साथ ही की यह बड़ी मांग

बिलासपुर। bilaspur news  मस्तूरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार के खिलाफ युवक ने पचपेड़ी थाना pachpedi naka  में शिकायत की है। पुलिस police  मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने किसानों से जमीन का रकबा बढ़ाने के नाम से अवैध वसूली किया था। मस्तूरी क्षेत्र के संजय निषाद ने अपनी शिकायत में बताया कि मस्तुरी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कमार द्वारा राजस्व कार्य के एवज में किसानो से पैसे लेने की शिकायत मिल रही थी।

इस बीच एक विडियो रिकार्ड किया गया था।जिस पर नायब तहसीलदार किसान से महंगी अंग्रेजी शराब की मांग की थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिलासपुर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार को 17 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। शिकायतकर्ता संजय ने पचपेड़ी थाना में शिकायत कर जांच करने की मांग की है। साथ ही दोषी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की बात कही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: