Trending Nowशहर एवं राज्य

272 दिनों से आंदोलन कर रही विधवाओं को नहीं मिली अनुकंपा नियुक्ति, महिलाएं करेंगी मंत्रालय का घेराव

Breaking news. World news with map backgorund. Breaking news TV concept. Vector stock.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते 9 महीने से प्रदेशभर की विधवा महिलाएं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. महिलाएं बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अपनी मांग को मनवाने के लिए नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर कर रही है लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है. वहीं अब अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ ने बड़े स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. संघ के बैनर तले विधवा महिलाएं 11 जुलाई को मंत्रालय का घेराव करेंगी.

बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाएं 272 दिनों से आंदोलनरत है. दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाएं 20 अक्टूबर 2022 से एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. महिलाओं ने सीएम हॉउस का घेराव से लेकर आत्मदाह तक की कोशिश की है लेकिन बावजूद इसके सरकार ने अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की है. अब अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ 11 जुलाई को 3 बजे मंत्रालय का घेराव करेगा.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: