पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के एक टीवी चैनल की इस समय काफी आलोचना हो रही है, हालाकि उसने माफी मांग ली है। चैनल ने उस शो को लेकर शर्मिंदगी जताई है, जिसमें उसका होस्ट बलात्कार के दोषी से कहता है कि वह पुतले का इस्तेमाल कर ये बताए कि रेप कैसे होता है।
इस शो के प्रसारित होने के बाद लोगों ने इसका खूब विरोध किया, जिसके बाद चैनल ने शो के होस्ट यवेस डी मबेला (Yves de Mbella) को निलंबित कर दिया। ये प्राइम टाइम शो बीते सोमवार को प्रसारित किया गया था, जिसमें मबेला ने अपने गेस्ट से कहा कि वह फीमेल पुतले का इस्तेमाल कर बताए कि उसने कैसे महिलाओं का रेप किया था।
मबेला इसके बाद बेशर्मी से हंसने लगते हैं और फिर बलात्कारी शख्स की पुतले को एडजस्ट करने में मदद करते हैं, फिर पूछते हैं कि कैसे वह पीड़िताओं का चयन करता है, ‘पतली या मोटी’ और क्या इससे ‘पीड़िताओं को मजा’ आता है। शो के दौरान ही मबेला गेस्ट से कहते हैं कि वह महिलाओं को सलाह दें, ताकि वह खुद को रेप होने से बचा सकें।

