दिनदहाड़े बदमाशों ने वृद्धा पर किया धारदार हथियार से हमला, पैर और गर्दन काटकर लूटे जेवर
भोपाल। दिनदहाड़े बदमाशों ने वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से हमला कर पैर और गर्दन काटकर जेवर लूट लिए हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम एकलारा का है। मिली जानकारी के अनुसार एकलारा गांव की 71 वर्षीय वृद्ध महिला रतनबाई पर बदमाशों ने शुक्रवार को धारदार हथियार से हमला कर दोनों पैर और सिर अलग कर दिया। इसके बाद महिला के पैरे के कड़े और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि महिला खेत पर काम कर रही थी और घटना के समय वह अकेली थी। तभी कोई अज्ञात बदमाश इस गंभीर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जूट गई है।