Trending Nowक्राइम

हैवानियत की हद : दहेज के लिए क्रूरता, नाराज पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, इतने में दिल नहीं भरा तो बीयर की बोतल डाला, जानिए फिर क्या हुआ…

पटना: दहेज में पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी के गुप्तांग को सिगरेट से दाग दिया। यही नहीं जब इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने बीयर की बोतल भी गुप्तांग में घुसेड़ दी। ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी मो. इश्तेयाक से हुई थी। एक चार साल का बेटा भी है। शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन बाद में पति, ससुर, जेठ व सास उससे दहेज में बाइक व पांच लाख रुपये दहेज की मांग की करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति व जेठ उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।नाजुक अंगों को सिगरेट से जला दिया। इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने बीयर की बोतल गुप्तांग में घुसा दिया। नाबालिग छोटी बहन जब बचाने आई तो पति, जेठ व ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की। इस दौरान वह दर्द से कराहती रही, परंतु ससुराल के किसी भी सदस्य से उसकी मदद नहीं की।

Share This: