Trending Nowशहर एवं राज्य

चलती ट्रेन में बुजुर्ग को आया हॉर्टअटैक, इमरजेंसी हॉर्न सुनते ही पहुंची पुलिस, ट्रैक से ट्रेन हटाकर यात्री को पहुंचाई मदद

रायपुर: रायपुर से गुजरने वाली दुर्ग पूरी इंटरसिटी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आ गे। आनन फानन में एसीपी का हॉर्न देते हुए ट्रेन को मंदिर हसौद स्टेशन में रोका। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से दुर्ग जा रही ट्रेन में सफर कर रहे 62 साल के अशोक अग्रवाल को अटैक आया। अशोक अग्रवाल रायपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। इस दौरान अचानक उन्हें अटैक आया।

बताया जा रहा है कि रायपुर से चली ट्रेन कुछ दूर पहुंची ही थी कि अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को मंदिर हसौद स्टेशन में रोका गया। ट्रेन रोककर RPF की सजगता से बुज़ुर्ग की बची जान बचाई गई। बता दें फिलहाल बुज़ुर्ग की हालत ठीक है और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फौरन करीब के स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने यात्री को मदद पहुंचाई। प्लेटफॉर्म के करीब तक एंबुलेंस लाई गई और मरीज को अस्पताल भेजा गया।

सोमवार की शाम तेज बारिश के बीच पुलिस की टीम ने परेशान यात्रियों की मदद की। पूरा मामला मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन की चौकी प्रभारी तरुणा साहू, कॉन्स्टेबल सीके साहू ने यात्रियों की मदद की है। इमरजेंसी का हॉर्न सिग्नल सुनकर चौकी प्रभारी तरुणा साहू अपनी टीम लेकर ट्रेन की तरफ भागीं। पता चला कि एक यात्री की तबीयत बिगड़ी है।

पुलिस टीम ने व्हीलचेयर का बंदोबस्त किया और यात्री को बाहर निकाला। फौरन एंबुलेंस को खबर दी गई, एंबुलेंस आई। मगर मंदिर हसौद के रेलवे ट्रैक पर तमाम माल गाड़ियां खड़ीं थी। इंडस्ट्रियल इलाका होने की वजह से यहां यात्री गाड़ियां कम रूकती है। तरुणा की टीम एक ने मालगाड़ी को फौरन हटवाया और ट्रैक पार करते हुए प्लेटफॉर्म के करीब तक एंबुलेंस लेकर आए। इसके बाद स्ट्रेचर की मदद से बुजुर्गों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

ट्रेन में इमरजेंसी हो तो इस नंबर पर करें कॉल

IRCTC ने जानकारी दी है कि हेल्पलाइन नंबर एक, मिलेगी जानकारी अनेक… रेलवे ने कहा यात्रियों से आग्रह है कि भारतीय रेल से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नंबर- 139 डॉयल करें।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: