बिलासपुर : शराब के नशे में धुत आदतन अपराधी ने पशु क्रूरता की हद पार कर दी। उसने आवारा कुत्ते का तलवार से पैर काट दिया और जान लेने के लिए गर्दन पर भी हमला किया। सड़क पर कुत्ते को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने पशुओं के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट को सूचना दी। इसके बाद खून से लथपथ और दर्द से तड़प रहे कुत्ते को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। वहीं इस मामले में तोरवा थाने में FIR दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुदुदंड निवासी निधि तिवारी मंगला इलाके में घायल पशु-पक्षियों की देखरेख करती है। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे शंकर नगर तोरवा निवासी आस्था बहेलिया ने निधि तिवारी को कॉल किया। आस्था ने उन्हें बताया कि ब्रिज के पास शनिवार रात 2 बजे शराब के नशे में धुत मोहल्ले के ही राहुल सिंह ने कुत्ते पर तलवार से हमला कर दिया। दर्द से बेहाल कुत्ता लगातार छटपटा रहा था इसलिए उसे आस्था ने अपने घर में रख लिया था। सूचना मिलने के बाद निधि अपनी टीम के साथ पहुंची। गंभीर हालत में पड़े कुत्ते को निधि ने प्राथमिक उपचार के लिए व्यापार विहार स्थित जानवरों के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुत्ते का पिछला दाहिना पैर पूरी तरह से कट कर अलग हो चुका था। उसकी गर्दन पर भी गंभीर चोट के निशान थे जिससे खून बह रहा था। अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। आस्था ने बताया कि राहुल सिंह एक आदतन अपराधी है। शराब पीने के अलावा वह अपने साथियों के साथ लोगों के घरों में चोरियों को भी अंजाम देता रहा है। उसकी इन्ही आदतों से त्रस्त होकर मोहल्ले वालों ने उसके परिवार वालों को इलाके से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन मोहल्ला छोड़ने के बाद भी वह अपने साथियों के साथ शंकरनगर की गलियों में ही डेरा जमाए बैठा रहता है।