Trending Nowदेश दुनिया

समुद्र के बीच पिघले लावा सी निकली धधकती आग ने लोगों की बढ़ाई चिंता, देखें VIDEO…

न्यूज़ डेस्क: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की हालत खराब हो रही है. इंटरनेट पर इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं, तो कुछ इसे विनाशकारी बता रहा हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में समुद्र के बीच सतह पर अचानक आग को धधकता देखा जा सकता है, जो वाकई डरा देने वाला है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में समुद्र के बीच सतह पर धधकती आग दुनियाभर के लोगों में डर पैदा कर रही है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, समुद्र की सतह पर चमकीली नारंगी लपटों को दिखाता यह वीडियो मेक्सिको की खाड़ी का बताया जा रहा है, जहां समुद्र के बीच सतह पर एक पानी के नीचे की पाइपलाइन से गैस रिसाव के बाद भड़कती आग देखी जा रही है.

यह वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है. वीडियो में चमकीले नारंगी रंग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जो पिघले हुए लावा की तरह पानी से बाहर निकल रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इन लपटों को बुझाने के लिए आग के चारों ओर चार नावों इस पर काबू करने की कोशिश में जुटी दिखाई दे रही हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले साल घटी एक ऑफशोर प्लेटफॉर्म कॉम्प्लेक्स से जुड़ी है, जहां पानी के नीचे की तेल पाइपलाइन टूटने बाद यह घटना घटी. मेक्सिको की सरकारी स्वामित्व वाली पेमेक्स पेट्रोल कंपनी पेमेक्स के मुताबिक, भारी बारिश के साथ बिजली के तूफान ने पाइपलाइन के कुछ उपकरणों को प्रभावित किया था, जिसके बाद आग लग गई.

यहां देखें वीडियो

Extinguishing an Ocean Fire from interestingasfuck

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: