अन्य समाचार

आतंकियों की चेतावनी- 48 घंटे में मांगो माफी, वरना… , पाक की जीत का जश्न मनाने का है मामला

आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट (ULF) ने उन लोगों को धमकी दी है जिन्होंने रविवार को टी 20 विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर में मेडिकल छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

यूएलएफ ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि पुलिस में शिकायत किसने दर्ज कराई है और चेतावनी दी है कि 48 घंटे के भीतर माफी मांगे या परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मेडिकल छात्रों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करण नगर और SKIMS सौरा में हॉस्टल में छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। सांबा जिले में भी छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि ULF ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में प्रवासी कामगारों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।पाकिस्तान द्वारा मैच में भारत पर 10 विकेट से जीत हासिल करने के बाद घाटी में कई जगहों पर जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जीत के जश्न में पटाखे भी फोड़े गए।

बता दें कि पाकिस्तान की जीत के लिए जश्न मनाने की घटनाएं देश में दर्ज की गई हैं। कहीं किसी अध्यापक को निलंबित किया गया है तो कहीं छात्रों को भी सस्पेंड किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई के स्थानीय नेताओं ने भी उक्त छात्रों के विरुद्ध जगदीशपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त छात्र राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग तकनीकी कैम्पस में पढ़ते हैं।एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने कहा कि पुलिस को इसके बारे में शिकायत मिली है और इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को छात्रों को निलंबित कर दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: