Trending Nowदेश दुनिया

TERROR ATTACK : एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, कश्मीर में दूसरे दिन आतंकियों की हैवानियत

Actress Amrin Bhat shot dead, terrorists brutality in Kashmir on second day

श्रीनगर। कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकियों की हैवानियत सामने आई है। अब महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है। आतंकियों ने बुधवार को बडगाम के चडूरा इलाके में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों की गोलीबारी में उनका 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 7 बजकर 55 मिनट पर बडगाम के चडूरा इलाके में आतंकियों ने अमरीन भट नाम की महिला के घर पर गोलीबारी की। अमरीन को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया जो उस वक्त घर पर ही था। उसे हाथ में गोली लगी है।

लश्कर के तीन आतंकी शामिल –

पुलिस ने बताया,’इस जघन्य अपराध में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी शामिल है। इलाके को घेर कर तलाशी शुरू कर दी गई है।’ इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी सात साल की बेटी भी घायल हो गई थी।

एक दिन पहले पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या –

आतंकियों ने कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस वक्त गोलीबारी की जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कश्मीर में आतंकी घटनाओं में फिर इजाफा हुआ है। 13 मई को आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की पुलवामा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे एक दिन पहले 12 मई क बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट की उनके कार्यालय में घुसकर हत्या की गई थी।

 

Share This: