Trending Nowदेश दुनिया

15 अगस्त को ड्रोन अटैक की फिराक में आतंकी, एयरबेस जैसा हमला करने की साजिश

श्रीनगर : 15 अगस्त के मौके पर सीमा पार पाकिस्तान (Paksitan) से चल रहे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर माना जा रहा है कि आतंकी ड्रोन अटैक (Drone Attack) को अंजाम दे सकते हैं. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इनपुट है कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हमला कर सकते हैं. ये हमला मौलाना आजाद स्टेडियम (MA stadium) पर हो सकता है, जहां 15 अगस्त का कार्यक्रम होना है. सुरक्षा एजेंसियों को जो इनपुट मिला है, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि आतंकी ड्रोन के जरिए हमला कर सकते हैं. अब तक यही माना जा रहा है कि जिस तरह से 27 जून को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station) पर ड्रोन (Drone) के जरिए IED से गिराकर हमला किया गया था, वैसा ही हमला 15 अगस्त को भी हो सकता है. जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

27 जून को क्या हुआ था?

26-27 जून की रात को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने ड्रोन के जरिए दो हमले किए थे. आतंकियों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर एयरफोर्स स्टेशन पर IED गिराया था. हालांकि, इस हमले में कोई नुकसान तो नहीं हुआ था, फिर भी ये देश में ड्रोन के जरिए हुआ पहला आतंकी हमला था.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: