chhattisagrhTrending Now

बुरे फंसे तहसीलदार… कलेक्टर ने थमाया नोटिस, पढ़े पूरी खबर

CG BREAKING NEWS, show cause notice to 4 officers, know what is the matter

सक्ती। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले के निपटारे के लिए तहसीलदार के अपने ड्राइवर के फोन पे पर रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अब कलेक्टर अमृत विकास तोप्नो ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. बता दें कि सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने शिक्षक के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए रिश्वत की मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि दिलीप चंद्रा ने ही इसे अपने मोबाइल पर कैद किया है. वीडियो में तहसीलदार का घर दिख रहा है, जहां शिक्षक रिश्वत की रकम देने के लिए गया था. तहसीलदार का कर्मचारी (जिसे ड्राइवर बताया गया है) ने अपने फोन पे खाता पर यह रक़म ली है. कर्मचारी का नाम दुर्गेश सिदार है, जिसके फोन पर रिश्वत की रकम भेजी गई है.

 

Share This: