देश दुनियाTrending Now

Udan Yatri Cafe: 10 रुपये में चाय, 20 में समोसा… कोलकाता के एयरपोर्ट के पर खुले देश के पहले ‘सस्ते भोजन वाले कैफे ने खिंचा सबका ध्यान

Udan Yatri Cafe: कोलकत्ता। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर खुले देश के पहले ‘सस्ते भोजन’ वाले कैफे ने यात्रियों के बीच अपनी खास जगह बना ली है. पहले महीने में यहां हर द‍िन औसतन 900 यात्री आए. यात्रियों के लिए ‘उड़ान यात्री कैफे’ में चाय महज 10 रुपये में उपलब्ध है, जबकि एयरपोर्ट की बाकी दुकानों पर यही चाय कई गुना ज्यादा कीमत पर बेची जाती है. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के प्रवक्ता ने कहा, ‘कैफे में हर द‍िन औसतन 900 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज हो रही है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.’ इसका मतलब हुआ क‍ि एक महीने में यह कैफे करीब 27,000 यात्रियों को सर्व‍िस दे रहा है.

यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या पर खुशी जताई

Udan Yatri Cafe: पिछले साल 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट के शताब्दी समारोह के दौरान इस कैफे को शुरू क‍िया गया. कैफे का उद्घाटन करने वाले स‍िव‍िल एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍टर राम मोहन नायडू किन्जरापु ने कैफे में यात्रियों की बढ़ती संख्या पर खुशी जताई. मंत्री ने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, ‘स‍िव‍िल एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍टर के रूप में शपथ लेने के बाद से मेरा मकसद हवाई यात्रा को हर भारतीय के लिए ज्‍यादा आसान और किफायती बनाना रहा है. कोलकाता एयरपोर्ट पर ‘उड़ान यात्री कैफे’, देश का पहला सस्ता भोजन आउटलेट है. यह इस दिशा में एक अहम कदम है.’

पानी की बोतल 10 रुपये में, कॉफी-मिठाई और समोसा 20 रुपये में

Udan Yatri Cafe: एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस कैफे का संचालन एक प्राइवेट कंपनी कर रही है. यहां पानी की बोतल 10 रुपये में, कॉफी-मिठाई और समोसा 20 रुपये में म‍िल रहा है. सूत्रों ने कहा कि इस तरह के सस्ते कैफे दूसरे एयरपोर्ट पर भी शुरू किये जा सकते हैं. यह कैफे स‍िव‍िल एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍ट्री और इंड‍ियन एयरपोर्ट अथॉर‍िटी (AAI) के सहयोग से शुरू किया गया है. इसे शुरू करने का कारण यह है क्‍योंक‍ि यात्रियों की शिकायतें थीं क‍ि एयरपोर्ट पर खाने और पीने वाली चीजों की कीमत ज्‍यादा हैं.

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: