archiveNTPC again performed brilliantly in the financial year 2021-22

Trending Nowशहर एवं राज्य

एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 में फिर किया शानदार प्रदर्शन, 38 साल पुरानी कोरबा यूनिट-3 ने हासिल किया 101% से अधिक वार्षिक पीएलएफ

  कोरबा, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष 22 में शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले साल की तुलना मं 14.6 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए अपने ग्रुप का अब तक का अधिकतम 360 बीयू दर्ज किया है। इस अवधि के दौरान एनटीपीसी ग्रुप ने एक ही दिन में अधिकतम 1215.68 एमयू (ग्रुप) और 1013.45 एमयू (एनटीपीसी) का अधिकतम उत्पादन दर्ज किया। कोयला आधारित प्लांट्स ने 88.8 फीसदी के उपलब्धता कारक के साथ 70.7 फीसदी का पीएलएफ का दर्ज किया। स्टैण्डअलोन आधार पर, एनटीपीसी...