Sushasan Tihaar: दुर्ग जिले के इस गांव पहुंचा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलिकॉप्टर, चौपाल लगाकर ग्रामीणों रहें समस्याएं

Date:

Sushasan Tihaar: दुर्ग. छत्तीसगढ़ सरकार की खास पहल सुशासन तिहार में जनता के समस्या का निराकरण किया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत सीएम विष्णुदेव साय जनता के बीच बिना पूर्व सूचना के पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम साय का हेलिकॉप्टर दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा में उतरा है. मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को गांव में उतरते देख ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल रहा. उन्होंने सीएम का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

सीएम साय यहां चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. लोगों से सरकारी की योजनाओं का फीडबैक लेंगे. इससे पहले सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चित्रसेन नाग के निवास पहुंचे और आवास की गुणवक्ता को को लेकर चर्चा की.

read more: – Sushasan Tihaar: आज यहां उतरा CM साय हेलिकॉप्टर… बरगद पेड़ के नीचे लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों को दी ये सौगातें…

बता दें कि 5 मई से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 31 मई तक आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे. इस विशेष अभियान के दौरान मुख्यमंत्री किसी भी समय, किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं. सीएम साय का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है. स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुख्यमंत्री साय कब और कहां पहुंचेंगे.

सीएम साय किसी भी जिले में पहुंचकर आमजनों से सीधे संवाद करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे. वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related