SUNO RAIPUR CAMPAIGN : सुनो रायपुर अभियान से जुड़े अभिनेता सोनू सूद, खूब की तारीफ

SUNO RAIPUR CAMPAIGN: Actor Sonu Sood associated with Suno Raipur campaign, much appreciated
रायपुर। साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए रायपुर पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने ”सुनो रायपुर” थीम पर जागरूकता सप्ताह चला रही है। इस अभियान से अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी जुड़ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर रायपुर पुलिस की जागरूकता अभियान ”सुनो रायपुर” की सराहना की है। साथ ही जितने लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं वे लोग अन्य लोगों को इसके बारे में जागरूक करें।
Actor, philanthropist @SonuSood joins 'Suno Raipur' campaign & urges citizens to be aware of prevalent cyberfrauds. Raipur Police is giving safety tips to prevent citizens from falling into the trap of cyber fraudsters.
Be Alert. Be Safe.@FcSonuSood pic.twitter.com/HDBwctahqu— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) August 20, 2022
सोनू सूद ने सुनो रायपुर अभियान की तारीफ की –
रायपुर पुलिस 15 अगस्त से साइबर ठगी से बचने के लिए ”सुनो रायपुर” जागरूकता सप्ताह चला रही है। इस अभियान से जुड़ते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि ” रायपुर की पुलिस को बधाई देता हूं। क्योंकि उन्होंने एक बहुत ही अच्छे अभियान की शुरूआत की है। साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हम देखते हैं कि साइबर फ्रॉड बहुत से मासूमों को ठग रहे हैं। इसके अवेयरनेस के लिए सुनो रायपुर का अभियान चलाया है। उसको मैं दिल से बधाई देता हूं। क्योंकि यह मुहिम बहुत ही कमाल की है, जितने भी लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। आखिर वे कैसे शिकार हुए। वे लोग कृपया दूसरों को जागरूक करें। साथ ही डायल 1930 पर डायल करें।”
400 वॉलेंटियर्स अभियान में शामिल –
रायपुर पुलिस की ”सुनो रायपुर” अभियान में 400 वॉलेटिंयर्स शामिल हैं, जो रायपुर पुलिस के साथ स्कूल, कॉलेज, मॉल या मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। स्वतंत्रता दिवस से शुरू किए गए इस अभियान में अब तक पुलिस लाखों लोगों तक पहुंच गई है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्सपर्ट लोगों को बचने के उपाय बता रहे हैं।
साइबर एक्सपर्ट दे रहे सिक्योरिटी टिप्स –
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ” ऑनलाइन पेमेंट्स माध्यमों के बढ़ते उपयोग के चलते लोग अनजाने में साइबर ठगों के निशाने पर आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। कई बार ठग फोन कॉल के जरिए लोगों से ओटीपी पिन मांगकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। इस तरह की फ्रॉड का शिकार होने से बचे और साइबर क्राइम के प्रति स्मॉर्ट बन सके। इसलिए हर वर्ग के लोगों को साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी खास बातें बताई जा रही है। साइबर चौपाल के साथ ही साइबर एक्सपर्ट साइबर सेल की टीम के फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेज पर लाइव सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा इन लाइव सेशन से जुड़कर साइबर एक्सपर्ट से सिक्योरिटी के टिप्स साइबर क्राइम के तरीके और बचने के उपाय जान रहे हैं। साथ ही अपने सवालों के जवाब पाकर शंका का समाधान भी कर रहे हैं।”