Trending Nowशहर एवं राज्य

SUICIDE BREAKING : IFS अधिकारी ने की आत्महत्या, रिवॉल्वर से कनपटी पर मारी गोली .. मचा हड़कंप

SUICIDE BREAKING: IFS officer committed suicide, shot himself in the temple with a revolver.. created panic

दाहोद। गुजरात कैडर के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी ने शुक्रवार तड़के दाहोद शहर में अपने घर में कथित तौर पर रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दाहोद जिले के पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने बताया कि आर. एम. परमार (56) ने सुबह करीब पांच बजे अपने आवास पर रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। परमार राज्य वन सेवा में रेंज वन अधिकारी के रूप में शामिल हुए और 2022 में उन्हें आईएफएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया।

वह दाहोद में सामाजिक वानिकी प्रभाग के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) थे। स्थानीय सामुदायिक नेता पर्वत दामोर ने बताया, ‘परमार के परिवार के सदस्य तेज आवाज सुनकर उनके कमरे की ओर दौड़े। उन्होंने परमार को खून से लथपथ देखा और पाया कि उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली।”

 

Share This: