chhattisagrhTrending Now

Strike News: इस मांग को लेकर धरने पर बैठे राइस मिलर्स, पढ़े पूरी खबर

Strike News: कांकेर। प्रदेश के राइस मिलर्स बकाया राशि के भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मिलर्स का आरोप है कि अधिकारी नई शर्तें लगाकर प्रोत्साहन राशि कम कर रहे हैं, जिसके विरोध में उन्होंने रजिस्ट्रेशन और बारदाना जमा करने से मना कर दिया है. इससे समितियों में धान खरीदी प्रभावित होने लगी है.कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर रोड के समीप धरने पर बैठे राइस मिलर्स कस्टम मिलिंग नहीं करने की चेतावनी दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि विभागीय अधिकारियों का रवैया राइस मिल कारोबार को बर्बाद करने वाला है.

 

उन्होंने कहा कि अफसर पैसा जारी नहीं कर रही हैं, जिससे उनका कारोबार बर्बाद हो रहा है. वर्तमान में मिलिंग 120 रुपए दिया जा रहा था, उसे कम कर 60 रुपए कर दिया गया है. ऐसे में कई कारोबारी दिवालिया होने के कगार पर हैं, तो कुछ कर्ज लेकर कारोबार चला रहे हैं. ऐसी स्थिति में मिलर्स सरकार से जल्द पिछला भुगतान करने की मांग कर रहे हैं.

 

Share This: