Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

STOCK MARKET TODAY : भारतीय शेयर बाजार में तेजी, मोदी-ट्रंप मीटिंग के बाद उछला स्टॉक मार्केट

STOCK MARKET TODAY: Indian stock market rises, stock market rises after Modi-Trump meeting

अमेरिकाभारत के बीच डील के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. पिछले बंद 76,138.97 की तुलना में सेंसेक्‍स76,388.99 पर खुला, जबकि निफ्टी 23,096.45 पर खुला. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 230 अंक चढ़कर 76,357.80 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 66 अंक उछलकर 23,098.35 पर था. Nifty Bank भी 110 अंक की उछाल पर था. हालांकिधीरेधीरे इन सभी इंडेक्‍स पर दबाव बढ़ रहा था

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 18 शेयर तेजी पर थे, जबकि बाकी के 12 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानीपोर्ट के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा रही. जबकि सबसे ज्‍यादा तेजी ICICI बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की रही. वहीं निफ्टी केटॉप 50 शेयरों में से 32 शेयर उछाल पर और 17 शेयर गिरावट पर थे

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी 

दोनों देशों के बीच व्‍यापार के कारण अमेरिकी बाजारों में रातभर तेजी रही. Dow Jons 342.87 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर44,711.43 पर पहुंच गया. S&P500 में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जापानऔर चीन के बाजारों में गिरावट रही, लेकिन हांगकांग और कोरिया के बाजारों में तेजी रही

यूएस और भारत के बीच डबल ट्रेड करने की डील

ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करेगी और जल्‍द ही कुछ बड़े ट्रेड डील की घोषणा करेगा. इसमें अमेरिका सेतेल और गैस की खरीद शामिल है. दोनों देश 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियनडॉलर तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

किन शेयरों में तेजी

Havells India के शेयर 2 प्रतिशत, डीएलएफ और जेएसडब्‍लू‍ शेयर 1.5 फीसदी चढ़ा. इसके अलावा, SAIL के शेयर 1 फीसदी, हिंदुस्‍तान जिंक के शेयर 2.27 फीसदी, भारत फॉर्ग के शेयर 1.47 फीसदी, Go Digit Insurance के शेयर 4 फीसदी और हिंदुस्‍तानकॉपर के शेयर में 1 फीसदी की तेजी आई है.  

इन सेक्‍टर्स में गिरावट

ऑटो, फार्मा, मेडिकल और मीडिया जैसे सेक्‍टर्स में गिरावट आई है. जबकि आईटी, एफएमसीजी और फाइनेशियल सर्विसेज सेक्‍टर मेंतेजी देखी जा रही है

(नोटकिसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  

birthday
Share This: