STOCK MARKET : शेयर बाजार ने निवेशकों को किया मालामाल, दो दिन में 6 लाख करोड़ की कमाई

Date:

STOCK MARKET : Stock market made investors rich, earned 6 lakh crores in two days

नई दिल्ली। STOCK MARKET शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी का माहौल है। बीते दो कारोबारी दिनों से बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे निवेशकों की झोली भर गई है। दो दिन में ही निवेशकों ने करीब 6 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

STOCK MARKET सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तेजी देखी जा रही है। सोमवार को सेंसेक्स 455 अंकों की बढ़त के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 148 अंकों की तेजी के साथ 25,001.15 के स्तर पर बंद हुआ। बीते दो कारोबारी दिनों की बात करें तो सेंसेक्स 1,224 अंकों तक उछला है, जबकि निफ्टी में 391 अंकों का इजाफा दर्ज हुआ है।

STOCK MARKET बीएसई का मार्केट कैप 4,38,98,041.22 करोड़ रुपए से बढ़कर सोमवार को 4,44,81,780.11 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे निवेशकों को दो दिनों में कुल 5,83,738.89 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। सोमवार को ही निवेशकों ने 2.85 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।

STOCK MARKET तेजी की वजह आरबीआई द्वारा केंद्र सरकार को दिए गए 2.70 लाख करोड़ रुपए के गिफ्ट को माना जा रहा है। निवेशकों ने बाजार में सतर्कता से निवेश किया, जिससे लगातार तेजी देखने को मिली।

STOCK MARKET बीएसई के टॉप गेनर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी तेजी रही। वहीं, इटरनल (Zomato की होल्डिंग कंपनी) के शेयर 4.51 फीसदी तक टूट गए।

STOCK MARKET विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में ये तेजी निवेशकों के आत्मविश्वास को बढ़ा रही है, लेकिन साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और...

CRICKET NEWS: एडिलेड में 17 साल बाद टूटा भारत का किला, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़

CRICKET NEWS: एडिलेड। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

SECL गेवरा माइंस में भू-विस्थापितों पर CISF ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

कोरबा। SECL गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की...