Trending Nowशहर एवं राज्य

डस्टर से गांजा की तस्करी, रायपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

रायपुर। चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 2 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चारपहिया वाहन डस्टर क्रमांक सी जी 06 जी एच 4217 में कुछ व्यक्ति आरंग की तरफ से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को गांजा तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 03 मोड़ के पास गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु नाकाबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा चारपहिया वाहन को रोकवाया गया। चारपहिया वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोह. अजहरूद्दीन एवं रूपेन्द्र यादव निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर कार में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 80 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 8,00,000/- रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन डस्टर क्रमांक सी जी/04/जी एच/4217 तथा 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 15,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 265/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोह. अजरूद्दीन पिता निजामुद्दीन उम्र 33 साल निवासी मदनी चौंक संजय नगर रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर।

02. रूपेन्द्र यादव पिता दिनेश यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम खुटेरी थाना मंदिर हसौद रायपुर।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: