Trending Nowशहर एवं राज्य

G-7 SUMMIT : प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का लिया आशीर्वाद

G-7 Summit: Prime Minister James Marape took blessings of PM Modi by touching his feet

डेस्क। जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद PM मोदी रविवार की शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। यहां एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। बता दें कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे हैं।

पीएम मोदी के लिए तोड़ी परंपरा

प्रशांत महासागर में स्थित यह द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में शाम के बाद विदेशी मेहमानों का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है। लेकिन पीएम मोदी के लिए ये परंपरा भी तोड़ दी गई और मेजबान देश के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। पीएम मोदी वो पहले शख्स हैं जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ा है। इससे भारत की दुनिया भर में बढ़ती साख और अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

लोगों में जबरदस्त उत्साह

पापुआ न्यू गिनी में बसे भारतीय लोगों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम ने यहां पहुंचकर भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। कई भारतीय लोगों ने पीएम मोदी को तोहफे दिए और उनके साथ फोटो खिंचाने को लेकर उतावले दिखे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी यहां फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस मीटिंग में 14 देशों के नेता भाग लेंगे। पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद पीएम मोदी 22 मई को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 24 मई को आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसी दिन वह ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख कारोबियों और निजी कंपनियों के सीईओ से भी उनकी मुलाकात होगी।इसके बाद पीएम मोदी 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: