SIR UPDATE : मतदाता सूची अपडेट का काम पूरा, 23 दिसंबर को जारी होगा ड्राफ्ट

Date:

SIR UPDATE: Work on updating voter list completed, draft to be released on December 23

रायपुर। राज्य में मतदाता सूची को पारदर्शी और अपडेट रखने के लिए चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तय समय-सीमा के भीतर गणना प्रपत्रकों का संकलन लगभग पूरा कर लिया गया है और अब आगे की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि SIR के तहत गणना प्रपत्रक (Enumeration Forms) भरने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई थी। इस अवधि में गणना प्रपत्रक एकत्र करने का कार्य 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। हालांकि, इस दौरान 27 लाख 34 हजार 817 गणना प्रपत्रक ऐसे पाए गए, जो अनकलेक्टेड रहे। इनमें से अधिकांश ऐसे मतदाता हैं, जो अपने मूल निवास स्थान से किसी अन्य जगह स्थानांतरित हो चुके हैं।

फॉर्म-6 से जुड़वा सकेंगे नाम

उन्होंने स्पष्ट किया कि जो मतदाता दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं, वे फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस बार नियमों में आंशिक बदलाव किया गया है। अब फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र (डिक्लेरेशन फॉर्म) देना भी अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सटीक हो सके।

23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया जाएगा। यह सूची निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। इसके बाद एक महीने तक दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया चलेगी और प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा।

चुनाव आयोग का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related