SIR को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पंहुचा निर्वाचन आयोग, जानिए क्या है मामला

Date:

SIR : रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के संबंध में निर्वाचन आयोग पहुंची. जहां उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी IAS भोस्कर विलास संदीपन से मुलाकात कर बताया कि दस्तावेजों की उपलब्धता, तकनीकी कठिनाइ‌यों की समस्या होनी बताई, जिसके कारण कई योग्य मतदाता प्रक्रिया में वंचित रह गए हैं. कांग्रेस ने एसआईआर की दावा आपत्ति की तारीख बढ़ाने की मांग की है. साथ ही सलवा जुडुम में गांव से विस्थापितों और अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष प्रकिया की मांग की है.

कांग्रेस ने बताया कि वर्तमान में निर्धारित दावा-आपत्ति की समय-सीमा अत्यंत अल्प होने से बड़ी संख्या में पात्र मतदाता नाम जोड़ने, संशोधित करवाने और त्रुटियां सुधारने से वंचित रहने की आशंका है. दुर्गम इलाकों में लोगों को एसआईआर की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई है. अनेक स्थानों पर दस्तावेजों की उपलब्धता, तकनीकी कठिनाइ‌यों और जटिलताओं के कारण भी पात्र मतदाता दावा-आपत्ति नहीं कर पाए हैं.

भाजपा पर एसआईआरप प्रक्रिया में कांग्रेस ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आदिवासी, मजदूर, अल्पसंख्यक समेत अन्य वर्गों से आने वालों को सत्ताधारी दल निशाना बना रही है और सुनियोजित साजिश करने शिकायतें मिली है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इसे लेकर पहले भी शिकायत की थी. वहीं छत्तीसगढ़ से कमाने के लिए दूसरे राज्य गए लोगों के लिए विशेष प्रक्रिया की मांग की गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

DHAN KHARIDI GHOTALA: 99 लाख का धान गायब, बोरियों में भरी गई मिट्टी-कंकड़

DHAN KHARIDI GHOTALA: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के...