SHEHNAZ GILL : शहनाज गिल ने खोला दिल का राज …

Date:

SHEHNAZ GILL : Shehnaz Gill revealed the secret of her heart…

रायपुर, 7 नवंबर। ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में मशहूर हुईं शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी सादगी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली शहनाज ने हाल ही में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में मां बनना चाहती हैं, लेकिन अभी उनके जीवन में वह समय नहीं आया है।

शादी और मदरहुड पर शहनाज का बयान

शहनाज गिल ने मिर्ची पंजाब को दिए इंटरव्यू में बताया कि शादी की एक सही उम्र होती है, उनके अनुसार यह उम्र लगभग 30 से 31 साल की होती है। उन्होंने कहा कि सही समय पर शादी करना और परिवार बनाना जरूरी है, लेकिन फिलहाल वह अपने करियर और ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “कभी-कभी मुझे यह सोचकर खुशी होती है कि मैं मां बन जाऊं, लेकिन अभी मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर हूं जहां पूरा ध्यान काम पर देना जरूरी है।”

एग फ्रीज करने की तैयारी में शहनाज –

शहनाज ने इंटरव्यू में बताया कि वह भविष्य में अपने एग्स फ्रीज करवाने की सोच रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि जब सही समय आए और मैं अपने जीवन में पूरी तरह स्थिर हो जाऊं, तब मां बनूं। इसके लिए एग फ्रीज करना एक स्मार्ट तरीका है।”

करियर पर फोकस और नई फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ –

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज की हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ रिलीज हुई है, जो 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में आई। इस फिल्म में उन्होंने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू किया है।

शहनाज के फैंस उनकी इस ईमानदारी और स्पष्ट सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह अपने जीवन और करियर के फैसले खुद लेकर एक मजबूत उदाहरण पेश कर रही हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...