SHARE BAZAR RECOVERY : Tremendous recovery after the fall, know why the market recovered…
रायपुर, 7 नवंबर। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जिससे निवेशकों में घबराहट देखी गई। शुरुआती झटके के बाद दोपहर में बाजार ने अचानक पलटी मारी और जोरदार रिकवरी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 94 अंक गिरकर 83,216 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, निचले स्तर से इसमें करीब 556 अंकों की रिकवरी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी मामूली 17 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन दिन के निचले स्तर से करीब 174 अंक उछला।
अचानक बाजार संभलने के तीन बड़े कारण –
निचले स्तर पर खरीदारी बढ़ी : लगातार गिरावट के बाद कई स्टॉक्स आकर्षक स्तर पर पहुंच गए थे, जिसके चलते मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।
ट्रंप के भारत दौरे की उम्मीद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित भारत दौरे और भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद से बाजार को पॉजिटिव सिग्नल मिला।
ग्लोबल मार्केट में सुधार : अमेरिकी बाजारों में सुधार के संकेतों ने भारतीय निवेशकों में भी भरोसा बढ़ाया, जिससे घरेलू बाजार में रिकवरी आई।
एक्सपर्ट्स की राय –
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि प्रमुख समर्थन स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से बाजार शुरुआती गिरावट से उबर गया। वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर रिसर्च हेड अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद मेटल और बैंकिंग शेयरों ने मजबूती दिखाई, जबकि आईटी और FMCG सेक्टर पर दबाव बना रहा।
अगर आने वाले दिनों में वैश्विक माहौल, आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के नतीजे सकारात्मक रहे, तो बाजार में यह सुधार जारी रह सकता है।
