Trending Nowशहर एवं राज्य

धड़ से सर अलग कर डेडबॉडी को घुमाता रहा सिरफिरा, लोगों के उड़े होश

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले से खौफनाक तस्वीर सामने आई है। आरोपी उमाशंकर साहू ने सबसे पहले तो सर को धड़ से अलग किया उसके बाद डेडबॉडी को खुलेआम छोटे हाथी से रायगढ़ से ग्राम गगोरी लाया। डेडबॉडी किसकी है, इसका सिनाख्त तो फिलहाल नहीं हो पाया है। घटना को देख लोगों के होश उड़ गए हैं। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम उमाशंकर साहू है। सरसीवां थाना क्षेत्र के ग्राम गगोरी का मामला है।

Chhattisgarh Crimes

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: