Trending Nowशहर एवं राज्य

SENSEX NIFTY GST IMPACT : शेयर बाजार हरा क्यों हुआ ? वजह चौंकाएगी …

SENSEX NIFTY GST IMPACT : Why did the stock market turn green? The reason will surprise you…

नई दिल्ली। जीएसटी सुधारों के ऐलान का असर भारतीय शेयर बाजार पर लगातार देखने को मिल रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ग्रीन जोन में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 142.87 अंक चढ़कर 82,000.71 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 33.20 अंक की तेजी के साथ 25,083.75 पर क्लोज हुआ।

दिनभर ग्रीन में रहा बाजार

सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,857.84 की तुलना में 82,220 पर खुला और उतार-चढ़ाव के बाद 82,000.71 पर क्लोज हुआ। निफ्टी ने भी बुधवार के 25,050.55 के मुकाबले 25,142 पर कारोबार शुरू किया और आखिरकार 25,083.75 पर बंद हुआ।

क्यों चढ़े फार्मा और फाइनेंस शेयर?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया कि बाजार में मुनाफावसूली और कमजोर नतीजों के बावजूद निवेशकों का रुझान सतर्क पॉजिटिव रहा। जीएसटी रेशनलाइजेशन से इनपुट लागत कम होने की उम्मीद है, जिससे खासकर फार्मा और फाइनेंस शेयरों में तेजी दिखी।

इन शेयरों ने दिखाई सबसे ज्यादा तेजी

लार्जकैप: Bajaj Finserv (1.12%), ICICI Bank (1.09%), Bajaj Finance और Reliance (करीब 1%)

मिडकैप: NIACL (3.06%), AB Capital (2.75%), GoDigit (2.56%), Max Health (1.88%)

स्मॉलकैप: Nava (13.18%), KIOCL (10.70%)

बाजार का पूरा हाल

दिन के अंत में 2025 कंपनियों के शेयर बढ़त में, 1886 कंपनियां गिरावट के साथ और 145 कंपनियों के शेयर फ्लैट रहे।

 

 

Share This: