Trending Nowशहर एवं राज्य

साव ने कहा चुनौती है लेकिन सामना करेंगे,रायपुर मेें आतिशी स्वागत

स्वागत कार्यक्रम में दिखा बृजमोहन खेमे का दबदबा
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद अरुण साव शनिवार को रायपुर पहुंचे। अरुण साव के स्वागत के लिए विमानतल पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,संगठन मंत्री पवन साय,सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, राजेश मूणत,सौरभ सिंह, महेश गागड़ा,भूपेन्द्र सवन्नी,प्रदीप गांधी,श्रीचंद सुंदरानी,संजय श्रीवास्तव,अंजय शुक्ला सहित भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं साव के स्वागत के लिए विमानतल पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।जगह-जगह पर आतिशबाजी, पुष्प वर्षा,धान, फल, खुमरी, पगड़ी से अरुण साव का स्वागत किया गया। तेलीबांधा तालाब के पास रास्ते में साव को 10 फीट का बुके और 251 किलो लड्डू भेंट कर स्वागत किया गया। साव तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वैसे स्वागत कार्यक्रम में बृजमोहन खेमे का दबदबा दिखा।
इस बीच साव ने शारदा चौक स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी,नवीन बाजार स्थित डॉ.खूबचंद बघेल,तात्यापारा चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज व आजाद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया
इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, चुनौती तो है,लेकिन उसका सामना करेंगे। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में फिर कमल खिलाएंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास सभी के सहयोग से करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह व पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय पीसी के दौरान आजू बाजू बैठे जरूर थे लेकिन काफी गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे थे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: