मनोरंजनTrending Now

बिग बॉस ओटीटी 4 में नजर नहीं आएंगे सलमान खान, ये दो बॉलीवुड स्टार्स ले सकते हैं उनकी जगह

नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद अब फैंस को बिग बॉस ओटीटी का इंतजार है। टीवी पर आने वाले शो के 18वें सीजन के विनर करणवीर मेहरा हैं। 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने उनके नाम की घोषणा की। फिनाले के दिन भी सलमान ने अपनी मन की इच्छा रजत दलाल से बातचीत करते हुए जाहिर की थी कि वह अब इस शो में नजर नहीं आना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स उन्हें हर बार ले ही आते हैं। अब अपडेट सामने आया है कि ओटीटी के चौथे सीजन में बतौर होस्ट की जिम्मेदारी के लिए दो बॉलीवुड एक्टर को अप्रोज किया गया है।

बिग बॉस ओटीटी 4 को कौन करेगा होस्ट?

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस को ओटीटी पर भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिलहाल तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब इसके चौथे सीजन का इंतजार बिग बॉस लवर्स कर रहे हैं। सलमान खान बिग बॉस में बतौर होस्ट लंबे समय से नजर आ रहे हैं, लेकिन ओटीटी के वह एक ही सीजन में नजर आए हैं। अब चर्चा चल रही है कि वह बिग बॉस ओटीटी 4 (Bigg Boss OTT 4) में नजर नहीं आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी की तैयारी चल रही है। मेकर्स होस्ट की तलाश में लगे हुए हैं। इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट नजर नहीं आने वाले हैं। उनकी जगह लेने के लिए फिल्मी दुनिया से जुड़े दो बड़े स्टार्स का नाम सामने आ रहा है। पहला नाम रोहित शेट्टी का है, जो स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करते हैं। अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने होस्ट की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें अप्रोज किया है। इसके अलावा सोनू सूद को भी शो के लिए ऑफर दिया गया है, लेकिन दोनों ने ही इसके ऊपर रिस्पॉन्स नहीं दिया है।

पिछले तीनों सीजन के अलग-अलग रहे हैं होस्ट

बिग बॉस ओटीटी में होस्ट का इतिहास थोड़ा रोचक रहा है। इसके पहले सीजन में बतौर होस्ट करण जौहर नजर आए थे, जिसकी विनर दिव्या अग्रवाल बनी थी। वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान ने वापसी की। इस सीजन की ट्रॉफी पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव अपने घर लेकर गए थे।
इसके बाद ओटीटी के तीसरे सीजन में सलमान खान नजर नहीं आए। बिग बॉस ओटीटी 3 को दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया और विनर का खिताब सना मकबूल ने अपने नाम किया।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: