SALMAN KHAN PRAISES JONAS CONNER : Salman Khan impressed by 15 year old singer…
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान अक्सर नए टैलेंट को आगे बढ़ाने और उनकी सराहना करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार सलमान 15 साल के अमेरिकन टीनएजर सिंगर जोनस कोनर की गायकी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में एक खास पोस्ट शेयर किया।
सलमान ने अपने X हैंडल पर जोनस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – “मैंने आज तक किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते हुए नहीं देखा। भगवान आपका भला करें। आपके गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ मैं बार-बार रिपीट मोड में सुन रहा हूं।”
सलमान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि – “ऐसे बच्चों को अगर सपोर्ट नहीं किया तो फिर क्या ही किया। भाइयों और बहनों, यहां भी बहुत से ऐसे टैलेंट हैं। उन्हें मोटिवेट करो, उनका शोषण नहीं।”
जोनस कोनर अपने इमोशनल और रॉ सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी गायकी और लिरिक्स में उनकी पर्सनल जर्नी, स्ट्रगल्स और इमोशन्स झलकते हैं। उनके गानों की खासियत है कि वो मिनिमल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ सादगी से पेश किए जाते हैं, जिससे उनकी आवाज और कहानी सीधे दिल तक पहुंचती है।
सलमान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उन्हें “रियल हीरो” कहकर सराह रहे हैं।
सलमान के वर्कफ्रंट पर नजर
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में नजर आएंगे, जो लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है। इससे पहले सलमान ‘सिकंदर’ में दिखे थे, हालांकि फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
