PM MODI MANIPUR : PM Modi’s statement on Manipur violence …
नई दिल्ली। मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के लगभग 16 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शनिवार को मणिपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की हिंसा को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए कहा कि यह हमारे पूर्वजों और आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।
पीएम मोदी ने कहा – “हमें मिलकर मणिपुर को शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना होगा। भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई और भारत की रक्षा में मणिपुर के योगदान से हमें प्रेरणा लेनी होगी। यही वह धरती है जहां भारतीय राष्ट्रीय सेना ने पहली बार तिरंगा फहराया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने मणिपुर को भारत की आज़ादी का द्वार कहा था।”
उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर के बेटे-बेटियां आज देश के अलग-अलग हिस्सों में मां भारती की रक्षा में लगे हुए हैं। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा – “हमारे सैनिकों ने ऐसा प्रहार किया कि पाकिस्तानी सेना घबराने लगी। इस सफलता में मणिपुर के कई वीर पुत्रों और पुत्रियों का साहस शामिल है।”
प्रधानमंत्री ने शहीद दीपक चिंगाखाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा – “भारतीय संस्कृति मणिपुरी संस्कृति के बिना अधूरी है और भारत का खेल भी मणिपुर के खिलाड़ियों के बिना अधूरा है। यहां का युवा तिरंगे की शान के लिए तन-मन-धन सब कुछ समर्पित कर देता है।”
यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि मई 2023 में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी पहली बार यहां पहुंचे हैं। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि इतने लंबे समय तक पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए।
