देश दुनियाTrending Now

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल की कोर्ट में हुई पेशी, 29 जनवरी तक बढ़ी पुलिस कस्टडी

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद तमाम प्रकार की बयानबाजी देखने को मिल रही है। इस बीच मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपित बांग्लादेशी हमलावर मोहम्मद शरीफुला इस्लाम शहजाद के चेहरे की वैज्ञानिक आधार पर पहचान कराई जाएगी। दरअसल, अधिकारियों का कहना है कि इससे यह सिद्ध किया जा सके कि अभिनेता सैफ के बांद्रा स्थित बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में नजर आया व्यक्ति और गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक ही है। साथ ही आरोपित शहजाद से आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड 29 जनवरी तक बढ़वा ली है।

सैफ अली खान का बयान दर्ज

मुंबई पुलिस ने हमले के आठ दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी ले चुके सैफ का आधिकारिक बयान दर्ज किया। जुडिशियल मजिस्ट्रेट केसी राजपूत की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आरोपित मोहम्मद शरीफुला इस्लाम शहजाद की पुलिस रिमांड को पांच दिन और बढ़ाते हुए इसे 29 जनवरी तक कर दिया है।
पुलिस ने अपराध की प्रकृति और जांच की प्रगति को देखते हुए शहजाद से और पुख्ता जानकारियां जुटाने के लिए पूछताछ के लिए और समय मांगा था।
इसके अलावा, पुलिस का पक्ष रखते हुए सरकारी वकील केसी पाटिल और प्रसाद जोशी ने दलील दी कि सैफ अली खान के घर से मिले आरोपित शहजाद के फुटप्रिंट के मिलान की जरूरत है। शहजाद जो जूते सैफ के घर से पहनकर निकला था, वह भी अब तक बरामद नहीं हुए हैं।

शहजाद के पास बांग्लादेशी ड्राविंग लाइसेंस

शहजाद का बांग्लादेशी ड्राइविंग लाइसेंस मिला है जो बताता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक ही है। उन्हें यह भी पता करना है कि भारत में रहने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड विजय दास के नाम से बनवाने में उसकी कौन मदद कर रहा था। आरोपित शहजाद के चेहरे की पुख्ता पहचान सुनिश्चित करने के लिए भी यह रिमांड बेहद जरूरी है। ताकि यह स्थापित हो जाए कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति और गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक ही है।

आरोपित के पिता ने किया था ये दावा

पिछले दिनों बांग्लादेश में रह रहे शहजाद के पिता ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में दावा किया था कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति उनका बेटा नहीं है। उनका बेटा वह है जिसे गिरफ्तार किया गया है। यह दो अलग-अलग लोग हैं।
उल्लेखनीय है कि सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में 30 वर्षीय बांग्लादेशी घुसपैठिये शहजाद को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी ओर, आरोपित शहजाद के वकीलों दिनेश प्रजापति और संदीप शेरकाहने ने हमले की घटना की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए गए।

सैफ ने भी की शहजाद की पहचान

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान का औपचारिक बयान दर्ज कर लिया है जिसमें उन्होंने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के ही हमलावर होने की पुष्टि की है। कानून व्यवस्था के ज्वॉइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि सैफ का आधिकारिक बयान उनके निवास सतगुरु शरण बिल्डिंग में दर्ज किया गया है।
उन्होंने अपने घर पर 16 जनवरी की रात चाकू से उन पर हुए छह प्रहारों और उनका अपने स्वजनों को बचाने के प्रयासों का पूरा ब्योरा दिया है। उसके बाद वह आटो में बैठकर लीलावती अस्पताल गए और पांच दिन के इलाज के दौरान उनके दो आपरेशन हुए हैं। करीना कपूर और घर के नौकरों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: