RUSSIA-UCRAINE WAR : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज अमेरिकी सीनेट को करेंगे संबोधित, रूस के खिलाफ कर सकते हैं ये मांग

नई दिल्ली। रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 10 वां दिन है। रुसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करते जा रही है। रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार सुबह (अमेरिकी समय के अनुसार) जूम के जरिये अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे।
इस युद्ध में रूस की गंभीर बमबारी से यहां के हालात बेहद संवेदनशील हो गये हैं। यही वजह है कि कई अमेरिकी सांसद बाइडेन से रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और उससे तेल आयात बंद करने को कह रहे हैं।