Trending Nowदेश दुनिया

बारिश में पिलर धंसने से दो मंजिला मकान गिरा, 3 बच्चों समेत 6 लोग दबे

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के गांव कतलहड़ी में सुबह बारिश की वजह से लेंटर से बना दो मंजिला मकान गिर गया  मकान गिरने से मलबे के नीचे तीन बच्चों समेत 6 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण मकान का पिलर धंसने से यह हादसा हुआ है. बता दें कि यह घटना सुबह के करीब 5 बजे की है. मकान चरण सिंह नाम के शख्स का है. मकान गिरने से धड़ाम की आवाज आई, जिसे सुनकर ग्रामीण तुरंत दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और मलबे के नीचे से परिवार को बाहर निकाला.

घर में खड़ा ट्रैक्टर और अन्य सामान भी मलबे के नीचे दबा हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जिले में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. लगातार हो रही इस बारिश से कई घरों में पानी भर गया. छतें टपक रही हैं और अब एक हादसा भी हो चुका है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: