एक बार फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/10/acident-file_1598443312-730x450.jpg)
कांकेर। जिल से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ़्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की बताई जा रही है, उड़कुडा निवासी आकाश और समीर अपने गांव के प्रवीण तारम की बाइक लेकर किसी काम से माकड़ी गये हुये थे। लौटते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गये और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों के नाम आकाश उईके 25 वर्ष और समीर टांडिया 20 वर्ष था, दोनों उड़कुडा के रहने वाले है।
इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए षव को भेजा गया। वहीं इस घटना के बाद गांव के दो युवकों की मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।