Trending Nowशहर एवं राज्य

आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत: छत्तीसगढ़ में नीट काउंसिलिंग का इंतजार, मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी से नहीं मिली हरी झंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छात्रों को मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की काउंसिलिंग के पेंच पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है, लेकिन मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की तरफ से काउंसिलिंग की प्रक्रिया के लिए प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग को हरी झंडी नहीं मिली है।

बता दें कि मेडिकल के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी को 27 फीसद व 10 फीसद ईडब्ल्यूएस के छात्रों को सीटों में आरक्षण देने को सही ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब नीट काउंसिलिंग को लेकर राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। जैसे ही गाइडलाइन व तिथि की घोषणा होती है, राज्य में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश में मेडिकल पीजी में दाखिले के लिए राज्य कोटे की सीटों पर पंजीयन की प्रक्रिया की गई है। इसमें करीब 810 आवेदन आ चुके हैं।

प्रदेश में करीब 1320 एमबीबीएस सीटें

राज्य में इस वर्ष 250 एमबीबीएस की सीटें बढ़ी हैं। इसमें से कांकेर शासकीय मेडिकल कालेज में 100 और श्रीबालाजी मेडिकल कालेज रायपुर (प्राइवेट) में 150 सीटें हैं। शासकीय मेडिकल कालेजों में 870 और प्राइवेट मेडिकल कालेजों में 450 कुल 1,320 एमबीबीएस की सीटों पर दाखिले होंगे। इसमें से 15 फीसद अखिल भारतीय कोटा और शेष 85 फीसद राज्य कोटे की सीटें मानी जाएंगी।

बता दें कि नीट काउंसिलिंग राष्ट्रीय स्तर पर चार चरणों में होगा। राउंड-1, राउंड-2 और माप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड। इसमें से पहले तीन राउंड एमसीसी आनलाइन आयोजित होगी। चौथा व स्ट्रे वेकेंसी राउंड संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित किया जाएगा। नीट काउंसिलिंग-2021 रजिस्ट्रेशन राउंड-1 के लिए लिंक इस mcc.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

राज्य में शासकीय मेडिकल कालेजों व एमबीबीएस की सीटें

कालेज – सीटें

रायपुर – 180

बिलासपुर – 180

अंबिकापुर – 100

जगदलपुर – 125

राजनांदगांव – 125

रायगढ़ – 60

कांकेर – 100

निजी मेडिकल कालेजों व एमबीबीएस की सीटें

कालेज – सीटें

रिम्स रायपुर – 150

श्रीशंकराचार्च मेडिकल कालेज – 150

श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस रायपुर- 150

केंद्र की ओर से नहीं मिली गाइडलाइन

मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर अभी केंद्र से किसी तरह की गाइडलाइन नहीं मिली है। गाइडलाइन व तिथि मिलते ही हम प्रवेश के लिए पंजीयन व काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

-डा. विष्णुदत्त, संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग

Share This: