Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh के मेडिकल सेक्टर में 277 पदों पर भर्ती,बिलासपुर और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में डॉक्टर से लेकर इन पदों की स्वीकृति


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मेडिकल सेक्टर में 277 पदों पर भर्ती होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने एक नोटिस भी जारी किया है। बिलासपुर और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में अलग- अलग पदों पर भर्तीयां होंगी। जैसे डॉक्टर, प्रोफेसर, फिजियोथेरेपिस्ट, वार्ड बॉय जैसे कुल 277 पदों को स्वीकृति दे दी गई है। अब जल्द ही इन पदों पर भर्ती के नियम, आवेदन करने की तारीख, परीक्षा वगैरह की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने नवीन मद प्रस्ताव वर्ष 2020-21 में शामिल सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय बिलासपुर/जगदलपुर के लिए प्रत्येक चिकित्सालय के लिए 277 पदों के सृजन का आदेश पारित किया है। इस आदेश में 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक एवं कार्यालयीन पद एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 30 पद निर्धारित किये गए हैं।

Share This: