Trending Nowशहर एवं राज्य

रमन बोले सत्ता के इशारे पर निरपराध किये जा रहे अरेस्ट

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने आज पत्रकारवार्ता कर भूपेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने इसकी निंदा की।

इसके साथ ही पूर्व सीएम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में आज सत्ता के इशारे पर निरपराध लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, इसके अलावा बिरनपुर हिंसा के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि विधायक दल के टीम के साथ पूरा दल जा रहे है। उन्होंने कहा कि लगातार वहां से शिकायत आ रही है कार्यकताओं को नए-नए केस बनाकर अरेस्ट किया जा रहा है एक प्रकार से पूरे दुर्ग ,खेरागढ़ जिले साजा और बेमेतरा में आतंक का वातावरण है।
जो अपराधी खुले में घूम रहे हैं जब तक उनपर कार्यवाही नही होंगी तब तक पीड़ित परिवार को संतोष नहीं मिलेगा।

Share This: