Trending Nowशहर एवं राज्य

RAM MANDIR AYODHYA : घर बैठे प्रसाद मंगा रहे हैं तो हो जाएं सावधान… ऑनलाइन पर जमकर चल रहा फर्जीवाड़ा

RAM MANDIR AYODHYA: If you are ordering Prasad sitting at home, then be careful… Fraud is going on online.

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बात चाहे निधि समर्पण अभियान की हो या प्राण प्रतिष्ठा अवसर के लिए आमंत्रण की, इन दोनों मामलों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब नया फर्जीवाड़ा राम मंदिर के प्रसाद को लेकर सामने आया है।

एक वेबसाइट द्वारा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर का प्रसाद देने का दावा किया जा रहा है। उसमें भी यह कि वेबसाइट का नाम खादी के नाम पर है। ऐसे में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा उस वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।

फर्जी निकली वेबसाइट –

इस संबंध में केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि उन्होंने उक्त वेबसाइट की सत्यता की जांच कराई है। यह वेबसाइट फर्जी है क्योंकि यह खादी के नाम का उपयोग कर रहा है, जबकि उसका केवीआईसी से कोई जुड़ाव नहीं है। ऐसे में वह खादी नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

बड़ी संख्या में रामभक्तों ने कराई बुकिंग –

खादी आर्गेनिक नाम की वेबसाइट से 22 जनवरी को प्रथम दिन के प्रसाद को घर तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, प्रसाद निश्शुल्क है, जबकि पहुंचाने के लिए बुकिंग पेमेंट तुरंत करने पर 50 रुपये तथा प्रसाद को घर पहुंचाकर पैसे लेने की स्थिति में 100 रुपये मांगे जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने इसपर बुकिंग भी करा ली है।

कंपनी का पता नोएडा का –

कंपनी की वेबसाइट पर पता नोएडा का है, जबकि जो नंबर दिए गए हैं। उसमें से कई बंद और कुछ व्यस्त मिले, जिससे बात नहीं हो पाई है। क्या कहा वीएचपी ने?

विहिप (विश्व हिंदू परिषण) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस वेबसाइट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह से प्रसाद वितरण के लिए ट्रस्ट ने किसी को भी अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के प्रसाद और खादी दोनों को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास तो नहीं है।

लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से कोई अधिकाधिक सूचना न आए। तब तक इस तरह मिथ्या विज्ञापन पर भ्रमित होकर पैसे और सुरक्षा पर दाव न लगाए। इस मामले में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: