Rakesh Pandey Passed Away: 77 साल की की उम्र में दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन, सिनेमा को दी कई यादगार फिल्में

Rakesh Pandey Passed Away: हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय के लिए राकेश पांडे जाने जाते थे। अभिनेता अब दुनिया को अलविदा कह जा चुके हैं। 77 साल की की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
राकेश पांडे ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी शानदार काम किया था। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मार्च 2025 की सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। राकेश पांडे के परिवार के बारे में बात करें, तो अपने पीछे वह पत्नी, बेटी जसमीत और एक पोती को छोड़कर चले गए हैं। अभिनेता का अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान घाट में किया गया, जहां परिवार के सदस्य और करीबी लोग मौजूद रहे थे।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
राकेश पांडे के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 की फिल्म सारा आकाश से हुई थी। बसु चटर्जी की यह मूवी उनकी पहचान बनी और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंंने अहम योगदान दिया। राकेश पांडे की पॉपुलर हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘मेरा रक्षक’, ‘यही है जिंदगी’, ‘वो मैं नहीं’, ‘दो राहा’ और ‘ईश्वर का नाम शामिल है। इसके अलावा, भोजपुरी में भी उनके अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। भोजपुरी में उनकी ‘बलम परदेसिया’ और ‘भैया दूज’ जैसी हिट फिल्मों का जिक्र हमेशा चलता है।
टेलीविजन सीरियल्स में किया था काम
राकेश पांडे छोटे पर्दे पर लोगों के दिलों पर राज करते थे। टीवी पर उन्हें छोटी बहू, दहलीज और भारत एक खोज जैसे पॉपुलर सीरियल्स में देखा गया। काम से लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने साल 2017 में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी से वापसी की थी। इसके बाद लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 2017 में कपिल शर्मा की फिल्म “फिरंगी” से वापसी की। हाल के वर्षों में उन्होंने 2022 की हुड़दंग में काम किया। इसके अलावा, एक्टर को वेब सीरीज ‘द लॉयर्स शो’ में भी देखा गया।
राकेश पांडे का करियर सादगी और दमदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने फिल्मों में परिवार और संस्कृति से जुड़े कई किरदारों की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया। दुनिया छोड़कर जाने के बाद भी वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।