RAJPUT SAMUHIK VIVAH : दुर्ग में संपन्न हुआ राजपूत समाज का आदर्श सामूहिक विवाह, 5 जोड़े बंधे विवाह बंधन में ..

Date:

RAJPUT SAMUHIK VIVAH : Rajput society’s ideal mass marriage took place in Durg, 5 couples tied the knot…

दुर्ग, 7 जून 2025। RAJPUT SAMUHIK VIVAH राजपूत समाज द्वारा समाज में व्यर्थ खर्च को रोकने और सामूहिक विवाह की परंपरा को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित “आदर्श सामूहिक विवाह” समारोह शनिवार को महाराणा प्रताप मंगल भवन, शंकर नगर, दुर्ग में गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ। राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति दुर्ग के तत्वावधान में हुए इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में कुल 5 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

विवाह से पहले निकली भव्य बारात

RAJPUT SAMUHIK VIVAH विवाह समारोह से पूर्व शंकर नगर कुर्मी भवन से पांच जोड़ों की बारात एक साथ बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ महाराणा प्रताप मंगल भवन पहुंची। वहां वैदिक विधि-विधान से विवाह संस्कार संपन्न हुए। विवाह मंडप में साकोचर मंत्र के साथ पांचों वर-वधु ने सात फेरे लिए। इस दौरान समाज के सभी वरिष्ठजनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और महासभा की ओर से उपहार भेंट किए गए।

आडंबर मुक्त विवाह को बढ़ावा

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ के प्रचार सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि समाज को फिजूल खर्ची से बचाने, विवाह को सरल व गरिमामय बनाने, और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे सामूहिक विवाह हर वर्ष आयोजित किए जाते रहेंगे।

RAJPUT SAMUHIK VIVAH केंद्रीय अध्यक्ष ठाकुर बजरंग सिंह बैस ने कहा कि समाज के सभी वर्ग, चाहे वे आर्थिक रूप से सक्षम हों या नहीं, उन्हें आडंबर से दूर रहकर इस प्रकार के आयोजनों से जुड़ना चाहिए। विवाह में होने वाली बचत को बच्चों के भविष्य निर्माण में उपयोग किया जाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह की अध्यक्षता ठा. नरेंद्र सिंह राजपूत (अध्यक्ष, उप समिति दुर्ग) ने की। मुख्य अतिथि ठा. बजरंग सिंह बैस (केंद्रीय अध्यक्ष) सहित कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही:

नरेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष

पंकज सिंह भुवाल, उपाध्यक्ष

नीरज सिंह क्षत्रिय, कोषाध्यक्ष

अशोक सिंह, महासचिव

सत्येंद्र सिंह, सह सचिव

अजय सिंह, संगठन सचिव

मधुबाला सिंह, महिला सचिव

अनुराग सिंह, युवा अध्यक्ष

महेंद्र सिंह, युवा सचिव

विष्णु बघेल, पूर्व महासचिव

हरनारायण सिंह, अध्यक्ष, दुर्ग उत्तर

अतिथियों का स्वागत व माल्यार्पण

मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजन व समारोहिक उद्बोधन हुआ। सभी पदाधिकारियों का सम्मान और आभार प्रकट किया गया।

RAJPUT SAMUHIK VIVAH मुख्य अतिथि ठाकुर बजरंग सिंह बैस ने इस सफल आयोजन हेतु उप समिति दुर्ग के सभी पदाधिकारियों, विशेष रूप से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, सचिव दीपक सिंह राजपूत, महिला अध्यक्ष बिंदु भुवाल, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, एवं आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उत्तम भोजन एवं व्यवस्थाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

संपर्क –

डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर
प्रचार सचिव, राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़
मोबाइल: 9826111424

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...