Rajasthan News: दो घरों के बेसमेंट में भरा पानी; 4 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ है। बता दें कि दो घरों में बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक चार साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना विश्वकर्मा इलाके में हुई है। हालांकि इस दौरान सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। पूरे इलाके में इस वक्त पानी भरा हुआ है, जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैसे हुई मौत?
Rajasthan News: जयपुर में बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर गया था। पीड़ित समय रहते बाहर नहीं निकल पाए और बारिश के पानी में डूब गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बता दें कि बेसमेंट में इतना ज्यादा पानी भरा हुआ था कि बचाव अभियान के दौरान भी काफी दिक्कतें हुईं। बचाव अभियान शुरू होने के सात घंटे बाद तीनों के शव बरामद किए जा सके।