JAISALMER BUS FIRE INCIDENT UPDATE : मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई, कई गंभीर रूप से झुलसे …

Date:

 

जैसलमेर/जोधपुर, 15 अक्टूबर 2025। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को हुई दर्दनाक बस अग्निकांड में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका जोधपुर के अस्पतालों में इलाज जारी है।

घटना के समय बस में कुल 57 यात्री सवार थे। आग इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूदना पड़ा। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से झुलसे, जिनमें 2 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं।

इस दुखद हादसे में सेना के गोला बारूद डिपो में तैनात जवान महेंद्र मेघवाल और उनके पूरे परिवार की भी मौत हुई। इसके अलावा, स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान की भी बस में आग लगने से जान चली गई।

घटना के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जैसलमेर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों से फीडबैक लिया। बाद में जोधपुर जाकर उन्होंने बर्न यूनिट में भर्ती घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को त्वरित उपचार के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

मृतकों की पहचान कई शव पूरी तरह जल जाने के कारण मुश्किल हो रही है। जिला प्रशासन ने शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

हादसे के प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अभी भी बुकिंग एजेंट और बस संचालक से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।

जोधपुर में इलाजरत घायलों की संख्या : 14, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...

CG NEWS: थाना प्रभारी पर लगा विकलांग दुकानदार से मारपीट का आरोप, पढ़े पूरी खबर

CG NEWS: बिलासपुर। जिले से पुलिस की कार्यप्रणाली पर...