RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS : रायपुर में वक्फ बोर्ड का बड़ा दावा, 40 दुकानों पर मालिकाना हक, दुकानदारों को नोटिस, मचा हड़कंप

RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS : Waqf Board makes a big claim in Raipur, ownership rights on 40 shops, notice to shopkeepers, uproar
रायपुर, 14 अप्रैल 2025। RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS राजधानी रायपुर के व्यापारिक हृदय स्थल माने जाने वाले मालवीय रोड स्थित हलवाई लाइन की करीब 40 दुकानों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने इन दुकानों की जमीन को वक्फ संपत्ति बताते हुए दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। वक्फ बोर्ड के दावे के बाद क्षेत्र में व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS प्राप्त जानकारी के अनुसार, वक्फ बोर्ड ने दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया है कि हलवाई लाइन की उक्त जमीन पुरानी वक्फ संपत्ति है और उस पर मौजूद दुकानों की लीज अथवा किरायेदारी अवैध है। दुकानदारों को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर जवाब देने और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।
RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS नोटिस मिलते ही व्यापारियों में गहरी चिंता देखी जा रही है। वर्षों से दुकान चला रहे व्यापारी अब अपने व्यवसाय को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। कुछ व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने यह जमीन वैध रूप से खरीदी है या लीज पर ली है, लेकिन वक्फ बोर्ड का दावा उनके लिए अचानक बिजली गिरने जैसा है।
RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS इस मामले पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “हमारे रिकॉर्ड के अनुसार हलवाई लाइन की यह जमीन वक्फ संपत्ति है। इसलिए संबंधित पक्षों को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। अगर दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।”
RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS वहीं व्यापारियों ने इस निर्णय का विरोध जताते हुए कहा है कि वे कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और इसके खिलाफ हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जल्द ही रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर संपत्ति का स्पष्ट सत्यापन कराने की मांग करने की बात कही है।
RAIPUR WAQF BOARD CLAIMS इस घटनाक्रम से पूरे मालवीय रोड व्यापार मंडल में तनाव का माहौल बन गया है और आने वाले दिनों में यह मामला और भी राजनीतिक और कानूनी रूप ले सकता है।