गुरुद्वारा धन धन बाबा बुद्धा साहिब और NGO ‘माँ’ द्वारा भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर। स्थान: गुरुद्वारा धन धन बाबा बुद्धा साहिब जी, तेलीबांधा, रायपुर Better Bharat (Arogyavandana Medical Research Foundation) एवं NGO ‘माँ’ द्वारा भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रायपुर स्थित गुरुद्वारा धन धन बाबा बुद्धा साहिब जी, तेलीबांधा में आज दिनांक 14 अप्रैल को Better Bharat (Arogyavandana Medical Research Foundation) एवं NGO ‘माँ’ के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
Better Bharat एक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संस्था है जो स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। यह संस्था कैंसर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज, मरीजों की काउंसलिंग, जागरूकता और सहायता कार्यों में देशभर के 50 से अधिक अस्पतालों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। Better Bharat का उद्देश्य भारत के छोटे शहरों और दूरदराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है।
NGO ‘माँ’ एक समर्पित संस्था है जो मुख्यतः सड़क पर रहने वाले बेसहारा जानवरों के कल्याण तथा उनके लिए चिकित्सा सुविधा एवं अंतिम संस्कार जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु कार्य कर रही है।
इस शिविर में रायपुर के कई प्रमुख अस्पतालों की विशेषज्ञ टीमों ने सेवाएं दीं:
ममता हॉस्पिटल: डॉ. कनक रमनानी एवं टीम
मित्तल हॉस्पिटल: डॉ. सुमन मित्तल एवं टीम
छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल: डॉ. मनीष श्रीवास्तव एवं टीम
हेरिटेज हॉस्पिटल
एमजीएम आई हॉस्पिटल
सीता डेंटल हॉस्पिटल: डॉ. जितेन्द्र सर्राफ एवं टीम
Parth Dental Clinic: डॉ. कार्तिकेय देवांगन एवं टीम
डॉ. सुमी अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं उनकी टीम
गुरुद्वारा समिति द्वारा संचालित “दवाइयों का लंगर” पहल के तहत ज़रूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
शिविर में प्राप्त आँकड़े:
कुल 224 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया
93 यूनिट रक्तदान सफलतापूर्वक हुआ
Better Bharat एवं NGO ‘माँ’ इस सामाजिक सेवा को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टर्स, अस्पतालों, गुरुद्वारा समिति एवं स्वयंसेवकों का हार्दिक धन्यवाद करता है।
Better Bharat भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी आयोजन निरंतर करता रहेगा ताकि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँच सकें।