National Herald Case Breaking : मनी लॉन्ड्रिंग में ED का एक्शन, राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

National Herald Case Breaking : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald Money Laundering Case) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत दर्ज की है।
अब 25 अप्रैल को होगी सुनवाई
वहीं, आरोप पत्र में सुमन दुबे और अन्य के नाम हैं। अदालत ने संज्ञान तर्कों की सुनवाई 25 अप्रैल के लिए निर्धारित की है।
सैम पित्रोदा का नाम भी शामिल
बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सैम पित्रोदा का भी नाम है।
सुब्रमण्यम स्वामी के मामले में सोनिया व राहुल को पटियाला हाउस कोर्ट से पूर्व में जमानत मिल चुकी है। हालांकि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अब राहुल व सोनिया गांधी को पीएमएलए के तहत भी जमानत लेनी होगी। हालांकि, पीएमएलए के तहत जमानत मिलना अन्य आपराधिक मामलों की तरह आसान नहीं होता।
क्या बोले विशेष न्यायाधीश?
उधर, विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा, “अभियोजन पक्ष की वर्तमान शिकायत पर संज्ञान के पहलू पर विचार किया जाएगा। यह पहली बार है जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।
वहीं, ईडी ने शनिवार को 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था। कांग्रेस द्वारा नियंत्रित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए इन्हें नवंबर 2023 में जब्त किया गया था।