Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR RAILWAY NEWS : निजी शौक पूरे व कर्ज वापसी करने वैगन रिपेयर शाप से करोड़ो रूपये का गबन, सभी आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR RAILWAY NEWS: Embezzlement of crores of rupees from wagon repair shop to fulfill personal hobby and return loan, all accused arrested

रायपुर। रायपुर रेल मंडल की वैगन रिपेयर शाप (डब्ल्यूआरएस) में 1.80 करोड़ रुपये का गबन करने वाले कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल सहित छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पांच सटोरिए शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी मो. अयुब खान से प्रकरण से संबंधित नकदी दो लाख रुपये भी बरामद किया है। आरोपित रोहित पालीवाल ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह आइपीएल क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा खेलने का आदि हो गया था। क्रिकेट मैचों में लगातार सट्टा लगाने की वजह से अत्यधिक कर्जदार होने से शासकीय राशि का गबन किया। मैच में सट्टा संचालित करने वाले कुछ सटोरियों के बैंक खातों में आनलाइन राशि स्थानांतरित किया था। साथ ही अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ राशि अपने तो कुछ स्वजन के खाते में डाल दिया।

नेट बैंकिंग से निकाली राशि

कर्मशाला प्रबंधक के खाते में सेंध लगाने का आरोपित रोहित ने पूरी प्लानिंग के साथ नेट बैंकिंग से राशि निकाली है। उसने राशि के ट्रांजेक्शन के लिए खुद के और करीबियों के खातों का उपयोग किया।

गिरफ्तार आरोपी

रोहित पालीवाल, निवासी कमालगंज फरूखाबाद (उप्र)। वर्तमान पता – रेलवे आवास नंबर 84/2 रोड नंबर 14 डब्ल्यूआरएस कालोनी, खमतराई, दिनेश महानंद निवासी वाल्मीकी नगर, खमतराई, विवेक जायसवाल निवासी गोकुल विहार, शिवानंद नगर, खमतराई, संजू देवांगन निवासी आरवीएच कालोनी, जागृति नगर, खमतराई अशफाक हुसैन निवासी सेक्टर-2 शिवानंद नगर, खमतराई, मो. अयुब खान निवासी बागबहरा, महासमुंद

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैगन रिपेयर शाप, डब्लूआरएस में मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक के पद पर तैनात रामसजीवन सरोज ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कार्यालय प्रमुख के बिना जानकारी के रोहित पालीवाल ने सरकारी खजाने में से समय-समय पर विभिन्न लोगों के खाते में स्थानांतरित किया है। रेल प्रशासन से पिछले दो वर्षों में करीब 1.80 करोड़ रुपये का गबन किया है। विभाग के संबंधित खाते की जांच की गई तो पता चला कि मात्र चार हजार रुपये ही बचे हैं।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: