RAIPUR ROBBERY BREAKING : दिनदहाड़े कारोबारी से 15 लाख की लूट, ‘बॉस’ लिखी बाइक पर फरार हुए लुटेरे …

Date:

RAIPUR ROBBERY BREAKING: Rs 15 lakh looted from a businessman in broad daylight, robbers escaped on a bike with ‘Boss’ written on it…

रायपुर, 11 अगस्त। पंडरी कांपा रेल फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन को दिनदहाड़े लूट लिया। चिराग मोवा ब्रिज से होते हुए कृषि मंडी रेलवे लेवल क्रॉसिंग के रास्ते ऑफिस जा रहे थे, तभी कांपा फाटक के पास लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और नगद रकम, सोने-चांदी की अंगूठी व चैन लूटकर फरार हो गए। लूट की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है।

पीड़ित के अनुसार, लुटेरों की बाइक के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अंग्रेजी में ‘Boss’ लिखा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर तलाशी तेज कर दी है और इलाके के पुराने चोर-लुटेरों की भी तलाश जारी है।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related