RAIPUR NEWS: रायपुर में स्टेशन पार्किंग मैनेजर को चाकू मारने वाला हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन समेत 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार

Date:

RAIPUR NEWS.: राजधानी रायपुर में स्टेशन पार्किंग मैनेजर को चाकू मारने वाला हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन समेत 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्होंने शनिवार को पार्किंग मैनेजर रवि आहूजा को चाकू मारकर करीब 10 से 15 हजार नगदी लूटकर तीनों आरोपी फरार हो गए थे।

क्राइम ब्रांच ने हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन को गोंदवारा से और आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू को चुना भट्टी से गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी गुंडा बदमाश है।
हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन के खिलाफ पुलिस ने 3 महीने के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की थी। जिलाबदर रहने के बाद वापस आकर पार्किंग मैनेजर को चाकू मारकर घायल किया है।

आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू के खिलाफ गंज, आजाद चौक थानों में संगीन धाराओं में और GRP थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में करीब 12 से 15 FIR दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। GRP थाना इलाके का मामला है।

बता दें कि बीते दिन राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शनिवार को एक सुनियोजित और सनसनीखेज घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। पार्किंग में कार्यरत स्टाफ के साथ तीन युवकों ने न केवल मारपीट की, बल्कि चाकूबाजी कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। इस घटना के बाद से न केवल रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में बल्कि आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है जब रेलवे स्टेशन की पार्किंग में तीन युवक किसी निजी वाहन को पार्क करने के बाद पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद करने लगे। पार्किंग स्टाफ द्वारा शुल्क लेने की प्रक्रिया समझाए जाने पर आरोपी युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए।

ये भी पढ़ें:केशकाल घाटी में जाम से मिलेगा निजात…बाईपास फोरलेन के लिए 307 करोड़ की राशि मंजूर, CM साय ने जताया केंद्र सरकार का आभार
स्थिति बिगड़ती देख जब अन्य स्टाफ सदस्य बीच-बचाव के लिए आए तो युवकों ने तेजधार हथियार (चाकू) निकाल लिया और एक स्टाफ सदस्य पर हमला कर दिया। चाकू के वार से घायल कर्मी को तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान अर्जुन साहू (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कार्यरत है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...